होमगार्ड शिवबहादुर को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र और उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।
खीरों, रायबरेली। खीरों थाने में तैनात होमगार्ड शिवबहादुर को उनके सराहनीय कार्य एवं अच्छे टर्नआउट के लिए प्रभारी निरीक्षक और प्लाटून कमांडर ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों और साथी होमगार्डों ने उनके आचरण और व्यवहार की बहुत सराहना की।
सेवनपुर गांव निवासी होमगार्ड शिवबहादुर पुत्र स्व० महादेव खीरों थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। शिवबहादुर बीते लगभग 37 वर्ष से होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। उन्होंने सदैव सभी के साथ अच्छा आचरण और व्यवहार किया। उनकी सेवा और आचरण और सराहनीय कार्य प्रभावित होकर उन्हें बुधवार को थाना परिसर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक बालेन्दु गौतम, होमगार्ड के प्लाटून कमांडर धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने होमगार्ड शिवबहादुर को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र और उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक बालेन्दु गौतम ने कहा कि शिवबहादुर की कर्तव्यनिष्ठा और सराहनीय कार्य एवं अच्छे टर्नआउट के कारण सम्मानित किया जा रहा है। सभी पुलिसकर्मियों और होमगार्डों को शिवबहादुर के आचरण और सराहनीय कार्य तथा व्यवहार से सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा, हे०मो०देवेंद्र मिश्रा, पंकज कुमार, मनोज सिंह, राहुल कुमार, रनर सतनेश कुमार, होमगार्ड सुमित कुमार, अमित कुमार शुक्ला, अनूप कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह, मेवालाल, श्रीप्रकाश आदि सहित सभी लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – राम मोहन
+ There are no comments
Add yours