सुल्तानपुर का जेई बिना चुनाव बन गया विधायक

1 min read

विधायक लगे लोगो की गाड़ी से चल रहे नगर पंचायत के जेई, सचिवालय का लगा है पास

कोतवाली के सामने खड़ा रहा वाहन, कस्बा देख रहे इंस्पेक्टर ने निभाया रिश्ता

लम्भुआ, सुलतानपुर
विधायक की लोगो लगी गाड़ी कस्बे में एक माह से इधर-उधर आ जा रही है। वही यह गाड़ी मुख्य चौराहे से नगर पंचायत कार्यालय और कोतवाली के सामने नगर पंचायत के कान्हा गौशाला पर अक्सर देखी जाती है। कोतवाली के सामने खड़े इस वाहन को कस्बा इंस्पेक्टर ने किया जांच, रिश्ता निभाते हुए छोड़ दिया।।


नगर पंचायत लंभुआ में विकास कार्य में नगर पंचायत अधिशासी अभियंता आवास,कान्हा गौशाला का पुनर्निर्माण,आंगनबाड़ी केंद्र आदि का निर्माण हो रहा है। जिसे बीच-बीच में स्थलीय परीक्षण के लिए नियुक्त जेई रजनीश त्रिपाठी इसी वाहन से जांच करने पहुचते हैं। बताया जाता है कि कान्हा गौशाला का निर्माण दो करोड रुपए से हो रहा है।जिसके ठेकेदार भी इसी गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए कस्बे में रोब ग़ालिब करते है।

कान्हा गौशाला नगर पंचायत, क्षेत्राधिकारी कार्यालय लंभुआ के बगल बन रहे अधिशासी अभियंता निवास कार्य प्रगति और मैटेरियल की जांच करने समय समय से जेई इसी गाड़ी का उपयोग करके पहुंचते हैं।।शनिवार को विधायक लोगो व सचिवालय पास लगी इनोवा क्रिस्टा up32 mx7215 को लंभुआ कोतवाली के सामने खड़ी कर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बगल बन रहे अधिशासी अभियंता आवास की कार्य प्रगति जांच करने जेई रजनीश त्रिपाठी इस गाड़ी से पहुंचे।

कोतवाली लंभुआ में चल रहे थाना समाधान दिवस पर मौजूद पत्रकारों ने विधायक लिखे वाहन को देख, कस्बा देख रहे इंस्पेक्टर धर्मेंद्र मिश्र से किसी विधायक के आने की जानकारी चाही।जिस पर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र मिश्र ने पहुंचकर विधायक लगे लोगों और सचिवालय पास के बारे में कार सवारो से जानकारी चाही। मौजूद जेई रजनीश त्रिपाठी ने इंस्पेक्टर धर्मेंद्र मिश्रा की फोन पर किसी से बात कराई और धर्मेंद्र मिश्र ने पत्रकारों के ऊपर ठीकरा फोड़ते हुए गाड़ी को छोड़ दिया। कस्बा निवासियों ने बताया कि यह गाड़ी दो माह से कस्बे के प्रमुख चौराहों पर नगर पंचायत कार्यालय में और गौशाला पर कोतवाली के समीप अक्सर देखी जाती है।। विवेक नगर निवासी सुहेलदेव पार्टी के जिला संगठन मंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि इस गाड़ी से कान्हा गौशाला निर्माण कार्य देख रहे ठेकेदार चलते हैं। जिस पर जेई रजनीश त्रिपाठी भी नियम विपरीत बराबर आना-जाना लगाए रहते हैं।। इस तरह विधायक लगी लोगो गाड़ी का इस्तेमाल यह लोग लोगों में दबदबा बनाए रखने के लिए करते हैं जिससे कोई नगर पंचायत में हो रहे निर्माण की शिकायत ना कर सके।

रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours