गरीबो को ठण्ड से बचाने के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम भगवन्त नगर टाउन के आर आर बी एन इंटर कालेज में कम्बल वितरण कार्यक्रम कराया गया जिसमें लेने आये कुछ लोग हुये मायुस , कुछ लोगो को नहीं मिल पाये कम्बल अपने अपने वार्ड के सभासद को नाराजगी दिखाते हुये लोग मायूस हो कर वापस लौटे।
विधानसभा भगवन्त नगर के विधायक आशुतोष शुक्ला जी के द्वारा नगर पंचायत में कम्बल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें से भगवन्तं नगर की गरीब जनता मौजूद थी लेकिन कुछ लोगों को ही कम्बल वितरण हो पाया और जिन लोगों को कम्बल नही मिला उन लोगों के अंदर बड़ा आक्रोश देखने को मिला है आप लोग इस वीडियो में भली भांति देख सकते हैं जनता के द्वारा यह कहा गया कि दोबारा वोट मांगे आईहै तो हम बताइएबे इनका जनता ने कहा कि यहां तक की वार्ड में जो विधवा महिलाएं हैं उन तक कम्बल नहीं पहुंचे संबंधित लेखपाल से बात की गई तो लेखपाल ने कहा कि जितने कंबल थे वह वितरण कर दिए गए हैं कमल वितरण में उप जिलाधिकारी नायाब तहसीलदार भगवन्तं नगर के विधायक आदि सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – अमित कुमार
+ There are no comments
Add yours