एम.आर.के हायर सेकेंडरी स्कूल लिहई के छात्र-छात्राओं ने जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में लहराया परचम

Estimated read time 1 min read

एम.आर.के हायर सेकेंडरी स्कूल लिहई के छात्र-छात्राओं ने जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में लहराया परचम**
*100% रहा परीक्षा परिणाम*
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने

दिनांक 20 अप्रैल 2024 को हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के बोर्ड रिजल्ट को घोषित किया इस बोर्ड परीक्षा परिणाम में एम.आर.के हायर सेकंड्री स्कूल लिहई के छात्रों ने जिले में अपना नाम रोशन किया और यहां का रिजल्ट हंड्रेड प्रतिशत रहा इस परीक्षा परिणाम में क्लास 10th यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में Arushi Singh ने 88.50 % , हनुमंत सिंह 84.33% ,अमन दुबे 82.16%, तथा अक्षत कुमार पांडेय ने 75.66% प्रतिशत अंक प्राप्त किया….. यूपी बोर्ड
परीक्षा परिणाम घोषित होते ही चारों तरफ खुशी का माहौल व्याप्त हो गया छात्र-छात्राओं के साथ ही साथ टीचर्स भी परीक्षा परिणाम देख करके खुशी से चहक उठे और एक दूसरे को लड्डू खिला करके अपनी खुशी का इजहार किया संस्थान के अध्यक्ष श्री इंद्रभवन सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह सफलता छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम का परिणाम है एवं टीचर्स का सतत मार्गदर्शन निश्चित तौर पर बच्चों की सफलता का मुख्य कारण हुआ शिक्षा हर व्यक्ति का अधिकार होता है हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए


संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रजेश सिंह ने भी अपने संदेश में सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया…..और साथ ही संस्थान के डायरेक्टर कुलजीत सिंह ने भी अपने संदेश में सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया संस्थान के प्रधानाचार्य श्री रंजीत सिंह ने अपने संदेश में कहा कि इस वर्ष के परिणामों में, हमारे स्कूल के विद्यार्थी न केवल उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया बल्कि उनकी सफलता ने हमारे स्कूल का नाम भी रोशन किया है।इस सफलता का प्रशंसापूर्ण सम्मान उन्हीं के नहीं, बल्कि हमारे शिक्षकों और स्कूल प्रशासन को भी जाता है, जो निरंतर मेहनत और प्रेरणा प्रदान करते रहे हैं।यूपी बोर्ड के इस साल के परिणाम ने शिक्षा क्षेत्र में नए मापदंड स्थापित किए हैं, और हम सभी का गर्व है कि हमारा हमारा स्कूल इस उत्कृष्टता के चेहरे में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आगे भी, हम ऐसे ही प्रेरित और उत्कृष्ट शिक्षा के माध्यम से समाज में योगदान करते रहेंगे जिसमे विद्यालय का समस्त स्ताफ उपस्थित रहे l
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह फतेहपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours