उन्नाव। आसीवन थाने के अंतर्गत ग्राम निरालानगर में 24 जुलाई को आधीरात में गांव के ही छोटू उर्फ बरकती पुत्र रसीद अहमद पड़ोस की 15 वर्षीय पायल रावत पुत्री रवि रावत को बहला फुसलाकर कही लेकर फरार हो गया
जिस पर परिवारी जन आसीवन थाने जाकर तहरीर देते है लेकिन पुलिस मुकदमा लिखकर अपना पल्ला झाड़ रही मानो सब हो गया जबकि लड़के के परिवार वाले उल्टा ताने मार रहे हसी उड़ा रहे पीड़ितों का रहना मुश्किल कर दिया न लड़की ढूंढी जा रही है न उसके परिवार में किसी से कोई पूछताछ की जा रही है, इतनी उदासीनता आखिर क्यों??
+ There are no comments
Add yours