न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Estimated read time 1 min read

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महाराजगंज रायबरेली।
न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू , महाराजगंज में प्राइमरी और जूनियर विंग के बच्चों के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए एक मजबूत समझ और नींव तैयार करना ।शिक्षकों ने सत्र की सफल शुरुआत के लिए आवश्यक बुनियादी जानकारी अभिभावकों को उपलब्ध कराई साथ ही बच्चों की प्रगति के संदर्भ में शिक्षण पद्धति पर भी चर्चा की तथा इस कार्यक्रम में।अभिभावकों को प्रगति परीक्षण तथा अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर देकर सुनिश्चित किया कि उनकी साझेदारी से बच्चे अपनी उच्चतम क्षमता प्राप्त करेंगे।

प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने विद्यालय के परिप्रेक्ष्य को समझाया तथा अभिभावकों की शंकाओं और चिंताओं के बारे में चर्चा की और उनके विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए यह कहा कि “अभिभावक घर में शिक्षक होते हैं ,शिक्षक स्कूल में अभिभावक और बच्चा हमारे ब्रह्मांड का केंद्र होता है “साथ ही अभिभावकों की समस्याओं को हल करने की पूरी कोशिश करने का आश्वासन भी दिया साथ ही उन्होंने ये कहा कि शैक्षणिक सफलता के अलावा हम चरित्र निर्माण पर भी जोर देते हैं।सम्मान, जिम्मेदारी और उत्कृष्टता यह हमारे स्कूल के मूल्य है और हम सभी इन मूल्यों को छात्रों के दैनिक जीवन में अपनाने के लिए छात्रों को प्रेरित करते है।कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के शिक्षक सुलेमान सिद्दीकी द्वारा किया गया|इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक तथा विद्यालय की उप- प्रधानाचार्या- रजनी श्रीवास्तव ,प्राइमरी व जूनियर विंग के सभी कक्षा -अध्यापक, शिक्षक -भूपेंद्र शुक्ला, स्वप्निल शुक्ला ,आलोक पांडे ,मंजिली अवस्थी आदि उपस्थित रहे|

रिपोर्ट- असगर अली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours