*विद्युत पोल में लगे तार में उतर रहे करंट की चपेट में आने से नीलगाय की मौत
लम्भुआ सुल्तानपुर
किन्दीपुर,चांदा।
विद्युत उपकेंद्र किन्दीपुर के अंतर्गत
ग्राम-अहिरौला,पोस्ट-बरुआ उत्तरी में विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही से विद्युत पोल में लगे स्टे तार में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक नीलगाय की मौत हो गई। पोल व स्टे तार में उतर रहे करंट की सूचना विभाग को बीती तारीख 09 जुलाई को ही दे दी गई थी लेकिन लापरवाही के चलते समय पर कोई कार्रवाई न करने से आज दिनांक 11 जुलाई को नीलगाय की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। इससे पहले भी पिछली बरसात में एक पोल गिरा हुआ है
जिसे अभी तक उठाया नहीं गया है और वैसे ही उसमें करंट प्रवाहित हो रहा है जो मौत को दावत दे रहा है, कई बार सूचना विभाग को दी गई लेकिन विभाग की आनाकानी, हीला हवाली व लापरवाही के चलते एक नीलगाय की जान भी चली गई और टूटा व गिरा पोल आज भी किसी की जान ले सकता है, परन्तु विद्युत विभाग के कर्मचारी मस्त तो अधिकारी मदमस्त चल रहे हैं उन्हें किसी की जान जाने की कोई परवाह नहीं है। विद्युत विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी है।आए दिन तमाम घटनाएं होती रहती हैं लेकिन विभाग न तो उससे सबक लेता है न ही त्वरित कार्रवाई की ओर अग्रसर होता है।
रिपोर्ट. जिला. संवाददाता. अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours