राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद रायबरेली के अध्यछ बने संजय कुमार मद्धेशिया व प्रमोद कुमार भास्कर बने मंत्री राज्य
कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश शाखा जनपद रायबरेली का आज दो वार्षिक अधिवेशन जिला अस्पताल रायबरेली के परिसर में मुख्य अतिथि श्री सुरेश रावत प्रांतीय अध्यक्ष की उपस्थिति वह श्री चंद्रशेखर चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ अधिवेशन के अंत में जनपद शाखा रायबरेली का द्विववार्षिक कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव संरक्षक परिषद व शोमनाथ प्रांतीय कार्यालय सचिव लैब टेक्नीशियन संघ के द्वारासंपन्न कराई गयी अधिवेशन में उपस्थित समस्त संगठनों के पदाधिकारी सर्वसम्मत से निर्विरोध पदाधिकारी का चयन किया गया
अध्यक्ष संजय मद्धेशिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल कुमार यादव
मंत्री प्रमोद कुमार भास्कर
सम्प्रेक्षाक अनिल पांडे संगठन मंत्री अतुल कुमार विमल
संघर्ष सीमित अध्यक्ष संजय सिंह निर्वाचित हुए
उक्त अधिवेशन में राजकीय नर्सेस संघ डीपीए लैब संघ एक्स रे संघ लैब सहायक संघ रोडवेज कर्मचारी संघ वन कर्मचारी संघ बेसिक हेल्थ वर्कर संघ पुरुष /महिला होमेओपेथी फार्मासिस्ट संघ वेटनरी फार्मासिस्ट संघ आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट संघ एफ जी आई टी संघ चतुर्थ श्रेणी चिकित्सा कर्मचारी संघ संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के साथ जनपद के कई कर्मचारी संघटनो के पदाधिकारी सदस्यों ने भागी दारी की
राजेश सिंह
पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पूर्व मंत्री परिषद
संजय मधेशिया अध्यक्ष
प्रमोद कुमार भास्कर मंत्री
रिपोर्ट असगर अली
+ There are no comments
Add yours