परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की सभा 21 मई को, इसी दिन प्रियंका-डिंपल का रोड शो भी संभावित

1 min read

परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की सभा 21 मई को, इसी दिन प्रियंका-डिंपल का रोड शो भी संभावित
प्रधानमंत्री देने वाले देश के हॉट सीटों में शामिल फूलपुर तथा इलाहाबाद संसदीय सीट के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। 23 मई शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा लेकिन इससे पहले चुनावी शोर चरम पर होगा।
पारा ऊपर चढ़ने के साथ चुनावी तपिश भी बढ़ गई है। 21 मई को यह तपिश सबसे ज्यादा महसूस की जाएगी। प्रधानमंत्री उस दिन परेड मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे तो उसी दिन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी तथा सपा की डिंपल यादव की भी संयुक्त सभा संभावित है।
राजनीतिक दलों की ओर प्रचार अभियान को गति देने की योजना बनाई गई है। पांचवें चरण का मतदान 20 मई को है। इसका प्रचार 18 मई शाम को थम जाएगा। ऐसे में पहले से उम्मीद की जा रही थी कि 19 मई से नेताओं का रुख प्रयागराज की ओर होगा।


इसी क्रम में भाजपा तथा इंडिया गठबंधन की ओर से 19 मई को सुपर संडे बनाने की पूरी तैयारी की गई है। राहुल गांधी और अखिलेश यादव की गंगापार के पड़िला महादेव के पास तथा यमुनापार में करछना के मुंगारी में संयुक्त सभा की घोषणा बुधवार को ही कर दी गई थी। दोनों नेता पहले गंगापार फिर यमुनापार में सभा को संबोधित करेंगे।
इसी क्रम में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सभाएं 19 तारीख को होने की घोषणा की गई है। खास यह कि मुख्यमंत्री करछना में भी एक सभा को संबोधित करेंगे। वहीं उनकी दूसरी सभा शहर उत्तरी के रामलीला मैदान में होगी।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में परेड मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन कांग्रेस तथा सपा की ओर से भी प्रियंका गांधी तथा डिंपल यादव के संयुक्त रोड शो की मांग की गई है। हालांकि, अभी इसे लेकर अंतिम तौर पर कोई निर्णय नहीं होने की बात कही जा रही है लेकिन दोनों दलों की ओर से रोड शो की तैयारी शुरू कर दी गई है। रोड शो शहर में संभावित है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours