पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

0 min read

पत्नी के आशिक को समझ बैठा दोस्त: पति अंजान था खौफनाक इरादों से…चलती बाइक पर दी मौत; भूसे में दबा दी लाश
फिरोजाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पहले पति को शराब पिलाई, फिर चलती बाइक पर गमछा डालकर गला दबा दिया। इसके बाद लाश को भूसे में छिपा दिया गया। पुलिस ने प्रेमी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
फिरोजाबाद में प्रेम संबंध में पति के बाधक बनने पर पत्नी ने योजना बनाकर प्रेमी और उसके साथियों से मिलकर पति की हत्या करा दी। प्रेमी ने पहले उसे शराब पिलाई। इसके बाद यमुना में नहाने के लिए ले गया। वापस आते समय चलती बाइक पर ही गमछा डालकर गला दबा दिया। थाना उत्तर, रामगढ़ की पुलिस टीम ने पत्नी, प्रेमी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार थाना रामगढ़ क्षेत्र के सरजीवन नगर सैलई निवासी जॉनी (27) की हत्या उसकी पत्नी ज्ञानवती ने प्रेमी व उसके दोस्तों द्वारा कराई थी। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि सीओ सिटी हिमांशु गौरव के नेतृत्व में थाना उत्तर प्रभारी वैभव कुमार सिंह, रामगढ़ प्रभारी प्रदीप कुमार ने पचोखरा के जारखी निवासी जय सिंह, टूंडला के मदावली निवासी योगेश, प्रांशु व जॉनी की पत्नी ज्ञानवती को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की सख्ती के साथ पूछताछ में पत्नी व प्रेमी दोनों टूट गए और सच उगल दिया। बताया कि जॉनी की पत्नी ज्ञानवती ने बताया कि वह शादी पार्टियों में फूल फेंकने का काम करती थी और जय सिंह उन्हीं कार्यक्रमों डीजे व सजावट कराने का काम करता था। वहीं दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए।
एसपी सिटी के अनुसार ज्ञानवती ने एक होने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाई कि जॉनी को रास्ते से हटा दो, तभी हम एक हो पाएंगे। 16 मई को जॉनी बेलदारी करने के लिए टापा कलां गया था। उसी दिन शाम को जय सिंह अपने दोनों साथियों के साथ ककरऊ कोठी चौराहे पर पहुंच गया। उसने जॉनी को भी बुला लिया और एक ही बाइक पर सोफीपुर यमुना में नहाने चले गए। नहाने के बाद उन्होंने जॉनी को शराब पिलाई ओर बाइक से वापस आने लगे। जय सिंह बाइक चला रहा था। बीच में जॉनी बैठा था, तभी योगेश और प्रांशु ने पीछे से उसके गले में गमछा डालकर हाथ पैर पकड़कर उसका गला दबा दिया। वह काफी देर तक फड़फड़ाता रहा, अंत में उसकी मौत हो गई।
भूसे में छिपाया था शव
तीनों ने जॉनी को मौत के घाट उतारने के बाद बाइक मक्खनपुर से नए हाईवे से चनौरा पुल होते हुए नारखी के गांव दौलतपुर के पास स्थित खाली प्लाट में भूसे में शव को छिपा दिया था और मौके से फरार हो गए थे। आरोपियों ने टूंडला टोल स्थित ढाबे पर खाना खाया और पूरे मामले की जानकारी ज्ञानवती को दे दी।

पत्नी ने ही पति और प्रेमी के बीच कराई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार जय सिंह और ज्ञानवती की मुलाकात शादी, पार्टियों के कार्यक्रम हुई। दोनों में प्यार हो गया। प्रेमी को घर बुलाने के लिए पत्नी ज्ञानवती ने जय सिंह की मुलाकात पति से करा दी। इसके बाद जय सिंह आए दिन जॉनी को शराब पिलाने के साथ आर्थिक मदद भी करता रहा। जॉनी को दोनों के प्रेम संबंध की बात पता चल गई थी। इसका वह विरोध भी कर रहा था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours