पीएम मोदी का आज रोड शो: बदली गई यातायात व्यवस्था,जीटी रोड पर रहेगी भारी वाहनों की नो एंट्री

Estimated read time 1 min read

पीएम मोदी का आज रोड शो: बदली गई यातायात व्यवस्था, जीटी रोड पर रहेगी भारी वाहनों की नो एंट्री
प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर यातायात व्यवस्था में आज बदलाव रहेगा। लगभग डेढ़ घंटे पीएम शहर में रहेंगे। जीटी रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कानपुर में रोड शो करेंगे। इसके मद्देनजर रात 11 बजे तक लखनऊ से कानपुर की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। गंगा बैराज से आने वाले हल्के माल वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी रहेगी। जीटी रोड पर वाहनों की आवाजाही का रूट बदला गया है।
झकरकटी बस अड़्डा भी बंद रहेगा। इसके अलावा निजी बसों के संचालन पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी। प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी का कानपुर में यह पहला रोड शो होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को शाम 5-25 बजे महानगर आएंगे।

वह यहां पर शहर के सबसे घने इलाके गुमटी क्षेत्र में एक किलोमीटर लंबा रोड शो निकालेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान को शुरू करने के लिए आ रहे मोदी की कानपुर में यह पहली यात्रा है।

स्वागत के लिए बनाए गए 37 ब्लॉक
पीएम चकेरी एयरपोर्ट पर शाम 5:15 बजे उतरेंगे। वहां से उनका काफिला बाई रोड चकेरी से रामादेवी होते हुए सीओडी पुल, झकरकटी बस अड्डा, अफीम कोठी चौराहा के आगे जरीब चौकी होते हुए जीटी रोड गुमटी के कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा पहुंचेगा।
यहां पहुंचने पर सबसे पहले वह गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे। उसके बाद वह रथ पर सवार होकर रोड शो पर निकलेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो में लोगों के लिए 37 ब्लाॅक बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में प्रत्येक समाज और संगठन के लोग खड़े होकर प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर स्वागत करेंगे।

एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान
पीएम के रोड शो की वजह से इस पूरे रास्ते पर शुक्रवार की शाम से ही पहरा लगा दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी ने संभाल ली है। शुक्रवार की दोपहर एयरपोर्ट चकेरी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस ने रूट के निरीक्षण के साथ पीएम और सीएम के आने का रिहर्सल भी किया गया।
सुबह दस बजे से जीटी रोड पर रहेगी भारी वाहनों की नो एंट्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को होने वाले रोड शो के लिए यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी। सुबह दस बजे से जीटी रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी जबकि हल्के व अन्य वाहनों को कड़ी सुरक्षा के बीच जांच करने के बाद ही गुजारा जाएगा। एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दूसरे मार्ग से निकाले जाएंगे।

यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव
शुक्रवार को पुलिस, प्रशासन, रेलवे, नगर निगम, केस्को समेत अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना कर रूट का जायजा लिया। ट्रैफिक प्लान में कई सड़कों, चौराहों पर डायवर्जन करने के साथ ही रोडवेज और निजी बसों के संचालन की व्यवस्था बदली गई है। झकरकटी बस अड्डा पूरी तरह से बंद रहेगा, जबकि रोडवेज की बसें बाकरगंज से मिलेंगी।

एम्बुलेंस के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा। जरूरत के मुताबिक ही वाहनों को दूसरे रास्तों से निकला जाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का काफिला आने से 20-25 मिनट पूर्व ट्रैफिक रोका जाएगा। इसके बाद वाहन निकल सकेंगे। इसी तरह से दोनों के लौटने पर ऐसी ही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

कुछ इस तरह की रहेगी व्यवस्था
कोकाकोला चौराहा
कल्याणपुर, रावतपुर की ओर से आने वाले वाहन कोकाकोला चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ये वाहन चौराहे से बाएं मुड़कर अशोकनगर से हर्षनगर होते हुए जा सकेंगे। कोकाकोला चौराहा की ओर से जाने वाले वाहन गीतानगर क्रॉसिंग से दाएं मुड़कर नमक फैक्ट्री चौराहा से विजयनगर होते हुए जा सकेंगे।
आचार्य नगर तिराहा
टाटमिल व अफीमकोठी की तरफ से आने वाले वाहन आचार्यनगर तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ये वाहन तिराहे से दाएं मुड़कर संगीत टाकीज तिराहा होकर जा सकेंगे। टाटमिल से आने वाले वाहन अफीमकोठी से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन अफीमकोठी से बाएं मुड़कर जा सकेंगे।
बीओबी चौराहा, फजलगंज
नंदलाल व चावला की तरफ से फजलगंज की ओर जाने वाले वाहन बीओबी चौराहा से बाएं मुड़कर फजलगंज फायर स्टेशन होते हुए विजयनगर, डबल पुलिया होते जा सकेंगे।

विजयनगर चौराहा
कोई भी वाहन विजयनगर चौराहा से फजलगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन नमक फैक्ट्री, डबल पुलिया या दादानगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इस तरह होगा रोडवेज बसों का संचालन
कन्नौज की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें गुरुदेव चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगी। ये बसें गुरुदेव चौराहे से बाएं मुड़कर सिग्नेचर सिटी बस अड्डे जाएंगी। रावतपुर बस डिपो का संचालन यहीं से होगा। कानपुर देहात से आने वाली बसें अर्मापुर से आगे नहीं जा सकेंगी। इन बसों का संचालन अर्मापुर से ही किया जाएगा। फतेहपुर व महाराजपुर की तरफ से आने वाली बसें झकरकटी न आकर अहिरवां फ्लाईओवर के ऊपर चढ़कर मंगला विहार रैंप से नीचे उतरकर कोयलानगर, यशोदानगर होते हुए बाकरगंज पहुंचेंगी। यहीं से बसों का संचालन होगा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours