*लावारिश शव का हुआ अंतिम संस्कार, पुलिस एवं संगठन ने किया नेक कार्य*
सुलतानपुर (चांदा):
स्थानीय क्षेत्र के सोनावा में बीते शनिवार दिनांक 28 जून को एक सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक के शव को लावारिस घोषित कर पुलिस ने सामाजिक संगठन की मदद से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करवाई।
घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी हाईवे सोनावा के पास थी,जहां एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, लेकिन पहचान न होने के कारण उसे सुरक्षित रूप से दफ्तर में रखा गया।
इसके बाद जिला सुरक्षा संगठन कादीपुर इकाई के सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल हक ने आगे बढ़कर मानवता का परिचय दिया और शव का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से देवाढ़ श्मशान घाट पर कराया। इस कार्य में उनके सहयोगी शिव यादव, फैजान आजमी, आशीष चौधरी, विवेक निषाद, गया प्रसाद निषाद और पुलिसकर्मी जितेंद्र गिरी, बड़े बाबू, अनिल पाल आदि भी शामिल रहे। अब्दुल हक ने बताया कि यह उनका सौवां से अधिक ऐसा सेवा कार्य है। “धर्म और पहचान से ऊपर उठकर किसी बेसहारा को सम्मान देना ही सच्ची इंसानियत है,” उन्होंने कहा।
*रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर*
+ There are no comments
Add yours