दूल्हे को जान से मारने की धमकी देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 min read

दूल्हा बारातियों को जान से मारने की धमकी रंगदारी मांगने वाला 6 आरोपी कुंडा पुलिस ने भेज

प्रतापगढ़ कुंडा कोतवाली क्षेत्र बदलावन का पुरवा स्थित श्याम स्वाद ढावा के पास से गिरफ्तार किया गया वादी की पुत्री की शादी अन्यत्र तय होने पर अभियुक्तों ने दूल्हा व बारातियों को जान से मारने की धमकी दी और 10 लाख रुपये की मांग की
दिनांक 26.05.2025 को वादी की पुत्री की शादी अन्यत्र करने पर अभियुक्तों द्वारा दुल्हा तथा बारातियों को जान से मार डालने की धमकी देना अथवा इसके बदले में 10 लाख रुपये नगद देने की मांग की गई जिसके सम्बंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा पर मु0अ0सं0- 137/2025 धारा 308 (5), 351(3), 3(5) बीएनएस बनाम 06 नामजद अभियुक्तों का अभियोग पंजीकृत किया गया था


पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अमरनाथ गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कुण्डा श्री अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में उ0नि0 अंकित सिंह मय हमराह* उ0नि0 राहुल कुमार, हे0का0 अशोक कुमार यादव, का0 भूपेन्द्र सिंह, हे0का0 अरविन्द सिंह, का0 अभिषेक त्रिपाठी, पीआरडी आनन्द मिश्रा द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना कुण्डा में पंजीकृत मु0अ0सं0- 137 /2025 धारा- 308(5), 351(3), 3(5) बीएनएस में वांछित 06 अभियुक्तों, 1. आनन्द गौतम पुत्र ज्ञानचन्द्र गौतम उम्र 20 वर्ष, 2. विकेश यादव पुत्र उदयभान यादव उम्र 26 वर्ष निवासीगण बदलावन का पुरवा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ 3. पंकज गुप्ता पुत्र भोलानाथ गुप्ता उम्र 21 वर्ष, 4. आसिफ अहमद पुत्र वकील अहमद उम्र 21 वर्ष, 5. मान सिंह यादव पुत्र राममूरत यादव उम्र 21 वर्ष निवासीगण ग्राम काजीपुर करम हुसैन थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़, 6. नीरज गौतम पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी इटौरा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत बदलावन का पुरवा स्थित श्याम स्वाद ढावा के पास से गिरफ्तार किया गया
01-* आनन्द गौतम पुत्र ज्ञानचन्द्र गौतम उम्र 20 वर्ष निवासी बदलावन का पुरवा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।
02- विकेश यादव पुत्र उदयभान यादव उम्र 26 वर्ष निवासी बदलावन का पुरवा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।
03- पंकज गुप्ता पुत्र भोलानाथ गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम काजीपुर करम हुसैन थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
04- आसिफ अहमद पुत्र वकील अहमद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम काजीपुर करम हुसैन थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।
05- मान सिंह यादव पुत्र राममूरत यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम काजीपुर करम हुसैन थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।
06- नीरज गौतम पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी इटौरा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़
उ0नि0 अंकित सिंह मय हमराह उ0नि0 राहुल कुमार, हे0का0 अशोक कुमार यादव, का0 भूपेन्द्र सिंह, हे0का0 अरविन्द सिंह, का0 अभिषेक त्रिपाठी, पीआरडी आनन्द मिश्रा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours