विश्व पृथ्वी दिवस पर पॉलिथीन का प्रयोग रोकने एवं पृथ्वी को हरा-भरा बनाने हेतु बच्चों को किया जागरूक

Estimated read time 1 min read

महराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित महावीर स्टड़ी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में प्रधानाचार्य कमल वाजपेयी ने बच्चों को बताया कि 22 अप्रैल 1970 को वार्षिक कार्यक्रम के रूप में विश्व पृथ्वी दिवस मनाने की पहल संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा शुरू की गई.जो आज पूरे विश्व में पृथ्वी पर शांति बनाए रखना प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों के बहुत दोहन तथा पॉलिथीन का प्रयोग रोकने एवं पृथ्वी को हरा-भरा बनाने हेतु बच्चों को जागरूक किया गया।

बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से जागरूकता फैलाई ।प्रधानाचार्य ने बच्चों को महावीर जयंती पर बच्चों को बताया कि जैन धर्म को 24वे तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष त्रियोदशी को हुआ था।इस साल महावीर जयंती 21 अप्रैल दिन रविवार को हुई थी। 599 ईशवी पूर्व महावीर महावीर स्वामी का जन्म बिहार के लिच्छिवी वंश में महाराज सिद्धार्थ माता त्रिशाला के घर हुआ था ।महावीर स्वामी का नाम वर्धमान था। आपने जनकल्याण तथा विश्व शांति मानवता की सेवा हेतु अहिंसा सत्य,अस्तेय,अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य इनके सिद्धांतों को मानव जीवन में उतरने की शिक्षा दी। जो आज भी सार्थक है हम विश्व बंधुत्व मानव कल्याण इनके आदर्शों पर चलकर कर सकते हैं।

इस अवसर पर पी .आर.ओ राजू मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्रा ,सुरेंद्र प्रजापति ,आदर्श शुक्ला, अभिषेक राज त्रिपाठी, आलोक यादव ,लवलेश सिंह, नीरू बाजपेई, मंजू सिंह, सरिता मिश्रा ,अमित सिंह, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह ,साधना सिंह, शालिनी सिंह, ज्योति जायसवाल, ज्योति सिंह ,फातिमा, रुचि सिंह, जयसिंह, राधा शुक्ला ,सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाप मौजूद रहा ।

रिपोर्ट- असगर अली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours