जिला कारागार में योग दिवस के अवसर पर कैदियों व स्टाफ ने किया योग

0 min read

जिला कारागार में योग दिवस के अवसर पर कैदियों व स्टाफ ने किया योग

रायबरेली
जिला कारागार, रायबरेली में दशम् अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि अनुपम शौर्य, मा0 अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली की गरिमामयी उपस्थिति में आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक रामभोले शुक्ल व अनुराग पाण्डेय तथा महिला प्रशिक्षक शालिनी तिवारी व शिवानी रस्तोगी द्वारा योग के महत्व को बंदियों एवं बंदिनियों व स्टाफ़ को विस्तार पूर्वक समझाते हुए योगाभ्यास व ध्यान कराया।


इस अवसर पर कारागार चिकित्साधिकारी सुनील अग्रवाल, जेलर हिमांशु रौतेला, उप जेलर धर्मपाल, इन्द्रमणि शुक्ल, ज्ञान लता व कंचनलता मिश्रा व सुमैया परवीन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट असगर अली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours