यूपी प्रतापगढ़
“प्रमोद तिवारी के कैंडिडेट को डेढ़ लाख वोट से है हराना .. !”
पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने प्रमोद तिवारी के खिलाफ खोल दिया मोर्चा !
इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी के चुनाव को प्रमोद तिवारी ने बताया खुद की प्रतिष्ठा तो रत्ना सिंह ने ठाना सपा प्रत्याशी को है हराना!
बीजेपी के जिला पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं की मीटिंग में खुलकर बोलीं पूर्व सांसद।
मंच से राजकुमारी रत्ना सिंह ने कर दिया ऐलान—
” कितना भी जोर लगा लें प्रमोद तिवारी लेकिन उनके प्रत्याशी को डेढ़ लाख वोट से है हराना!”
संसदीय राजनीति में कभी प्रमोद तिवारी और राजकुमारी रत्ना सिंह थे एक दूसरे की धुरी!
प्रतापगढ़ से तीन बार सांसद रहीं रत्ना सिंह के चुनाव को खुद की प्रतिष्ठा से जोड़ते थे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी।
सदर क्षेत्र के विधानसभा उपचुनाव में राजकुमारी रत्ना सिंह ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी कर लिया था ज्वाइन।
अब तक बीजेपी में एक्टिव नहीं दिखने वाली पूर्व सांसद ने अचानक बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में शुरू कर दी जोरदार मुहिम!
प्रतापगढ़ में चढ़ रहा चुनावी पारा!
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव
+ There are no comments
Add yours