हर जरूरत मंद के साथ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह का हाथ 3 दिनों मे 43 बहनों की शादी मे की आर्थिक मदद
भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो मे निर्धन परिवार की बेटियों की शादी मे तीन दिनों मे मदद करके विधानसभा भगवन्तनगर मे हर गरीब जरूरतमंद का समय से मदद करके समाजसेवा मे पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगातार प्रतिदिन पूरी विधानसभा क्षेत्र के हर गरीब हर जरूरत मंद की मदद करके विधानसभा वासियों का जीता दिल ,43 निर्धन परिवार की बेटियों की शादी मे पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने मदद करके विधानसभा वासियों से गरीब जरूरत मंद की सेवा भावना का वचन पूरा किया
बीघापुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बीघापुर ब्लॉक, सुमेरपुर ब्लॉक, सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक,के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो निबई, शुक्ला खेड़ा, सुखदेवपुर, गुलरिहा, रानी पुर, सरइया,सगवर, गोबरहा, गंजरी, हुलासी खेड़ा, पहाड़ पुर, पजन खेड़ा, बैरिहन खेड़ा, पीथई खेड़ा, रामप्रसाद खेड़ा, चतुर खेड़ा,कल्याणपुर, खारौली, सिकंदरपुर, बारा, रामनगर, धानी खेड़ा, अडार, खरगवन खेड़ा, नर्मदा खेड़ा आदि आदि आदि गांवो मे निर्धन परिवार की बेटियों की शादी मे आर्थिक मदद करके आम जनमानस के सच्चे मसीहा बने पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह लगातार कमजोर लोगो की मदद के लिये जाने जाते है,जरूरत मंद विभिन्न परिवारों की बेटी की शादी के मौके पर पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी अनुपस्थित मे उनके बड़े भाई मानवेन्द्र सिंह को जरूरत मंद परिवारो को अपनी पुष्प फाउंडेशन की वरिष्ठ टीम के साथ मांगलिक कार्य मे शरीक होने के लिए मौके पर भेजा पुष्प फाउंडेशन के सदस्यों ने परिवारो को आर्थिक मदद की व नवयुगल जोड़ी के सुखमय भविष्य की शुभकामनायें दी है
पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा लगातार की जा रही मदद से विधानसभा वासियों को व हर जरूरत मंद परिवारो को उम्मीद की एक किरण मिली है मदद मिलने पर जरूरत मंद परिवार ने पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा मिली मदद पर खुशी जाहिर की है व ग्राम वासियो ने भी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा की गयी मदद की सराहना की है इस मौके पर आर के सिंह मामाजी,मैनेजर सिंह,राघवेंद्र परिहार ,अशोक कुमार,सेनू यादव,पंकज सिंह,आशु सिंह,कमलेश यादव,गोलू सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह,अनूप यादव,दीपक सिंह,रामजी यादव,अनूप यादव,मनोज अवस्थी, शिवम अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट – जयनेन्द्र सिंह
+ There are no comments
Add yours