के पी एल रुल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में खड़हरपट्टी रही चैंपियन
चांदा।।सुल्तानपुर
नगर पंचायत कोइरीपुर के गांधीनगर में रुल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतियोगिता में दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें खड़हरपट्टी एवं लालू का पूरा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। वही टॉस जीतकर खड़हरपट्टी पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जिसमे 12 ओवर में 63 रन बना पाई। वहीं लक्ष्य का पीछे करने उतरी लालू का पूरा टीम नो ओवर में 23 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। खड़हरपट्टी की तरफ से मामा ने काफी अच्छी बोलिंग की तीन ओवर 6 रन देकर तीन विकेट लिया। वही बल्लेबाजी में अभिषेक यादव दादू,शादाब एवं राईयान ने अपनी टीम की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
दोनों टीमों ने चैंपियन बनने के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया।फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच राईयान एवं मैन ऑफ़ द सीरीज शाहआलम को पुरस्कार दिया गया। वही स्टेडियम दशकों से भरा रहा। खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए सिविल इंजीनियर अमित यादव की तरफ से पुरस्कार दिया। वही इंडियन मोबाइल की तरफ से एक मोबाइल का पुरस्कार दिया गया। मौके पर डॉ मंसूर अंसारी, अतहर नवाब, सोनू , जुबेर अंसारी एवं भारी संख्या में दर्शन एवं अन्य लोग मौजूद रहे
+ There are no comments
Add yours