संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से रस्सी के सहारे श्रमिक का शव लटकता मिला।
खीरों,रायबरेली। थाना क्षेत्र के शारदा सहायक पुरवा ब्रांच नहर के किनारे खांडेपुर गांव के पुल के पास मंगलवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे एक भट्ठा श्रमिक का शव लटकता मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शाहजहांपुर जिले के थाना क्षेत्र खुदागंज के गांव गईली निवासी मृतक दीपक कुशवाहा के पिता खुशीराम कुशवाहा ने बताया कि मैं लगभग चार महीने पहले से अपनी पत्नी रामबेटी, पुत्र दीपक कुशवाहा, बेटी अंजली कुशवाहा के साथ खीरों क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे के लिए शारदा सहायक पुरवा ब्रांच के किनारे खांडेपुर गांव के पुल के पास ईंट पथाई का काम करता हूं। मेरी बेटी अनीता, सची, रुचि, पूनम अपनी ससुराल में और बेटा सुनील व बहू घर पर रहते हैं। सोमवार को रात लगभग आठ बजे मेरा बेटा दीपक कुशवाहा (22) खाना खाने के बाद झोपड़ी से चला गया। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की ।
लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार को सुबह लगभग सात बजे ग्रामीणों की सूचना मिली तो परिजन घटनास्थल पहुंचे। दीपक कुशवाहा को नहर के किनारे रस्सी के सहारे बबूल के पेड़ से लटकता देखा। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों की सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
+ There are no comments
Add yours