जय बजरंग देवतादीन शुक्ल इंटर कॉलेज केनौरा में विज्ञान प्रदर्शनी का किया आयोजन

1 min read

जय बजरंग देवतादीन शुक्ल इंटर कॉलेज केनौरा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सुल्तानपुर। विज्ञान प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन करती है। छात्र-छात्राएं वैज्ञानिक सोच का उपयोग करते हैं। दिमाग में सर्वश्रेष्ठ आविष्कार करने की सोचते हैं। उक्त विचार विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रमाकांत द्विवेदी ने व्यक्त किया।S
लंभुआ तहसील क्षेत्र में स्थित जय बजरंग देवता दिन शुक्ल इंटर कॉलेज केनौरा में प्रधानाचार्य कौशलेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक प्रतिभाओं को दर्शाते हुए अनेकों आधुनिक मॉडल पेश किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमाकांत द्विवेदी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद तहसीलदार देवानंद तिवारी तथा सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम तथा एडीआईओएस जयशंकर यादव, किसान नेता गिरीश पांडे ने किया।

छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए, जिसका अतिथियों ने बारीकी से निरीक्षण किया और बच्चों से प्रश्न पूछा। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह छात्रों को अपने वैज्ञानिक ज्ञान का उपयोग करने और अपने दिमाग से सर्वश्रेष्ठ आविष्कार लाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। विशिष्ट अतिथि ने छात्रों की विविध क्षेत्रों में रचनात्मक वैज्ञानिक क्षमता और उनके प्रदर्शन को देखकर सराहना की और प्रबंधक गगेन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि प्रदर्शनी से छात्रों के जीवन में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों के प्रति अधिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद होती है। मौके पर प्रेमनाथ शुक्ला, अभिषेक सिंह, वीर विक्रम सिंह, विजेंद्र विक्रम सिंह, दिग्विजय सिंह, प्रदीप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, नागेंद्र मिश्रा, लाल बहादुर आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours