क्राइम कंट्रोल में दोस्तपुर एसओ फेल, आए दिन हो रही एक से एक बड़ी घटनाएं
सरेआम बच्चों के बिबाद में चली गोली, गोलीकांड से बेलवारे बाजार में दहशत का माहौल
दोस्तपुर/सुल्तानपुर
बच्चों के विवाद में फायरिंग सनसनीखेज वारदात। लक्जरी वाहन सवार युवकों ने की फायरिंग, मचा हड़कंप। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बेलवारे बाजार का मामला। सूचना पर पहुँची पुलिस, जांच में जुटी। स्थानीय प्रधान की पेशबंदी में गोलीकांड का मामला आया सामने।थानाध्यक्ष दोस्तपुर पंडित त्रिपाठी बोले, बच्चों के विवाद में लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली। असलहे को जप्त करते हुए प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया जा रहा मुकदमा।
रिपोर्ट- अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours