क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से पुलिस की सतर्कता पर गंभीर सवाल।
विजय यादव
पाटन, उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती रात एक और बड़ी चोरी की वारदात सामने आई, जिसमें पीड़ित नितेश कुमार शर्मा, निवासी ग्राम पाटन, का लोडर चोरी हो गया। नितेश ने बताया कि उनका लोडर (नंबर UP 33 T 6695), जो मकान के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन पर खड़ा था, रात करीब 2:40 बजे चोरी हो गया।
सुबह 4:30 बजे जब नितेश ने लोडर गायब पाया, तो तुरंत आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। फुटेज में एक बुलेरो गाड़ी से कुछ लोग उतरते और लोडर को बैक कर ले जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत बिहार थाना पुलिस को दी और आरोप लगाया कि पुलिस गश्ती और सतर्कता की कमी के कारण ही अपराधी इस चोरी को अंजाम देने में सफल रहे। उन्होंने कहा, “रात के समय पुलिस गश्त की व्यवस्था ठीक से होती तो शायद यह घटना टल सकती थी।”
बिहार थाना में हाल ही में पदभार संभालने वाले नवागत थाना प्रभारी सुभ्रत नारायण त्रिपाठी के सामने यह एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। स्थानीय निवासियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधी बेखौफ हो गए हैं।
क्षेत्रवासियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से अपराधियों को मौका मिल रहा है। उन्होंने मांग की है कि थाना प्रभारी सुभ्रत नारायण त्रिपाठी इन मामलों में सख्त कार्रवाई करें और गश्ती व्यवस्था को सुधारें।
अब यह देखना होगा कि नवागत थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ क्या ठोस कदम उठाते हैं और चोरी हुए लोडर को बरामद कर पीड़ित को न्याय दिलाने में कितने सफल होते हैं।
रिपोर्ट – विजय कुमार
+ There are no comments
Add yours