शराब के पाउच में भाजपा प्रत्याशी का प्रचार, अखिलेश यादव ने कहा- BJP की हार निश्चित है, पढ़ें पूरा मामला
बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शराब के पैकेट पर मौजूदा प्रत्याशी और सांसद आरके पटेल के साथ भाजपा के बड़े नेताओं की तस्वीर लगी दिखाई दे रही है।
बांदा जिले में बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल का प्रचार देशी शराब के पाउच (जिपर) पर किया जा रहा है। इसका वीडियो प्रचलित हो रहा हो रहा है। यह आम लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा। हालांकि, संवाद न्यूज एजेंसी इसी पुष्टि नहीं करता है।
फिलहाल अधिकारी और भाजपा नेता भी इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में तरह- तरह की चर्चाएं हैं। भाजपा के विरोधी दल पार्टी नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर अपना ट्वीट भी किया है।
कहा है कि भाजपा चाहे जो हथकंडे अपनाए, उसकी हार निश्चित है। वहीं भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल का कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बता दें कि इस वीडियो को अखिलेश यादव ने शेयर भी किया है, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
+ There are no comments
Add yours