सीएमओ व सीएचसी अधीक्षक पर भारी पड़ा स्टाफ नर्स का राजनीतिक दबाव

1 min read

यूपी प्रतापगढ़ कुंडा बाघराय

सीएमओ व सीएचसी अधीक्षक पर भारी पड़ा स्टाफ नर्स का राजनीतिक दबाव

 

बाघराय प्रतापगढ़ में सीएचसी बाघराय में साल भर पहले तैनात स्टाफ नर्स सविता पांडे प्रसव के मामले को लेकर लापरवाही बरतने पर उनका स्थानांतरण विकासखंड लक्ष्मणपुर के गजराही सीएससी में कर दिया गया था, स्थानांतरण होने के बाद सविता पांडे गजराही में सीएससी में ज्वाइन तो कर लिया पर बाघराय सीएससी में नौकरी के दौरान मिले आवास को आज तक नहीं खाली किया

जिसको लेकर सीएससी अधीक्षक में कई बार उनको कड़े पत्र भी लिखे और साथ ही वेतन काटने को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा, किसी संबंध में एक पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ को भी दिया स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बताते हैं सविता पांडे एक राजनीतिक पकड़ वाली हैं और अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करके बाघराय सीएचसी में मिले आवास को नहीं छोड़ना चाहती क्योंकि उनके पति बाघराय में ही रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाते हैं और सीएचसी बाघराय में पत्नी के नाम से आवंटित आवास में रहते हैं, स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो बाघराय इलाके में नौकरी के दौरान इतनी पैठ बना लिया है की प्राइवेट प्रसव भी कराने जाती हैं, इसी के चलते आवास नहीं खाली कर रही हैं आवास खाली कर देने से बाघराय इलाके से रेडीमेंट गारमेंट की चल रही दुकान भी बंद करनी पड़ेगी और इनकी अवैध कमाई पर लगाम लगेगा,

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours