व्यापारियों की समस्याओं को लेकर खीरों कस्बा पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान, थाने में तत्काल निस्तारण
सैकड़ों की संख्या में खीरों कस्बा व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं से किया स्वागत
रायबरेली। आल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला अध्यक्ष मो उमर, बालापुर अध्यक्ष भगवानदीन, महामंत्री सद्दीक खान, के साथ खीरों कस्बा में कई दिनों से चिकन शॉप दुकानों को बंद कराने के मामले को लेकर खीरों कस्बा पहुंचे, जहां कई दर्जन व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उनके आगमन पर सर्वप्रथम कस्बे के शास्त्री नगर के अस्पताल रोड पर एक कोचिंग सेंटर में व्यापारियों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना, जहां से कई दर्जन व्यापारियों के साथ कस्बा रामलीला लीला मैदान स्थित शहीदों को नमन के बाद दुकानदारों ने उनका जोरदार स्वागत किया। श्री चौहान ने कहा चौहान गुट 24 घंटे हर व्यापारी की समस्या के लिए तत्पर रहता है, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने कहा व्यापारियों की हर छोटी बड़ी समस्या चौहान गुट की समस्या है किसी व्यापारी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सभी व्यापारियों ने कस्बा व्यापारी दिलीप गुप्ता की एक्सीडेंट व अनीस फर्नीचर की मौत होने पर दो मिनट का मौन रखते हुए शोक संवेदना व्यक्त की और दोनों परिवारी जनों से मुलाकात करते हुए किसी भी तरह से मदद का आश्वाशन दिया। इस बीच मुलाकात दौरान चिकन शॉप दुकानों के बंद होने के मुद्दे पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए व्यापारियों के साथ सीधे थाना खीरों पहुंचकर एसएचओ बालेंदु गौतम से बातचीत करते हुए मामले का निस्तारण करवाया और तत्काल व्यापारियों से पर्दा लगाकर दुकानें खोलने की बात कही। सभी व्यापारियों ने जमकर चौहान गुट व्यापार मंडल जिंदाबाद के नारे लगाए। वहां से श्री चौहान भीड़ के कस्बा अध्यक्ष पिंटू सोनी के घर पहुंचे जहां बालाजी महाराज मंदिर में दर्शन करते हुए प्रसाद ग्रहण करते मंदिर में मत्था टेकते हुए सीधे जनपद की ओर रवाना हो गए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष मो उमर, अध्यक्ष भगवानदीन, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, प्रदेश मीडिया महामंत्री रमा शुक्ला, जिला सचिव भोला शुक्ला, राजेश सोनी, मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, खीरों कस्बा अध्यक्ष पिंटू सोनी, महामंत्री सद्दीक खान, मीडिया प्रभारी चंदन सोनी, सहित अनुराग सोनी, नसरुद्दीन, महमूद अहमद, अतीक अहमद, अमोद, संजय जायसवाल, गणेश सोनी, बजरंगी, गिन्नारी, बबलू गुप्ता, बदनाम किराना, छोटू सहित कई दर्जन व्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours