48 घंटे के बाद बहाल हुई कोइरीपुर पावर हाउस की सप्लाई

0 min read

48 घंटे के बाद बहाल हुई कोइरीपुर पावर हाउस की सप्लाई

चांदा।।सुलतानपुर

चांदा क्षेत्र के नगर पंचायत कोइरीपुर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। चौबीस घंटे से बिजली सप्लाई ठप है।विद्युत कर्मचारियों को फाल्ट ढूढ़ने पर भी नही मिल पा रहा है। विद्युत उपकेन्द्र कोइरीपुर से बिजली की सप्लाई पूरी तरह सोमवार शाम से ठप है। बता दे कि 33 हजार की सप्लाई कादीपुर से आती है। कही से फाल्ट होने की वजह से 33 हजार की सप्लाई ही विद्युत उपकेन्द्र कोइरीपुर को नही आ रही है।

सोमवार रात से मंगलवार पूरा दिन बीत गया परन्तु अभी तक फाल्ट ढूँढने पर भी नही मिला। वही बिजली की सप्लाई न होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोग पीने के पानी को लेकर परेशान हो गये है। यह पहली बार की समस्या नही है। आये दिन 33 हजार का फाल्ट होने की वजह से सप्लाई बाधित रहती है। कोइरीपुर में विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना होने की वजह से लोगो में आस जगी थी कि कस्बा को शहरी रोस्टर के मुताबिक बिजली सप्लाई मिलेगी। परन्तु उसका कोई सार्थक लाभ लोगो को नही मिल रहा है।

कस्बा कोइरीपुर सहित दर्जनों गांव सोनावा फर्मापुर बैतीकला कसईपुर भुवा पठखौली सिहौली मूसेपुर कटरही आदि की बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप है।आम लोग इस बड़ी समस्या से परेशान है। काफी कोशिश के बाद बुधवार को कालिकागंज चौराहे के पास फॉल्ट मिला।बिजली विभाग कर्मचारियों द्वारा फाल्ट को देर शाम तक बनाया गया उसके बाद सप्लाई बहाल की गई।

रिपोर्ट:चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours