तालाब में नहाते समय डूबकर 2 बच्चों की हुई मौत

Estimated read time 1 min read

तालाब में नहाते समय डूबकर 2 बच्चों की हुई मौत

छोटी बहन की आंखों के सामने गई डूबकर भाई की जान

जिस स्कूल में पढ़ते थे बच्चे उसी स्कूल के पीछे बने तालाब में डूबे बच्चे

सुल्तानपुर चांदा। सुल्तानपुर के चांदा कोतवाली अंतर्गत सदरपुर में दो बच्चे तालाब में डूब गए। जैसे-तैसे दोनों बच्चों को तालाब से निकालकर सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार चांदा कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर निवासी जयप्रकाश गुप्ता का 14 वर्षीय पुत्र शिव गुप्ता और राजकुमार का 13 वर्षीय पुत्र बलवंत तालाब में नहाने पहुंचे थे। दोनों बच्चे सदरपुर जूनियर हाईस्कूल में पढ़ते थे। वे जिस स्कूल में पढ़ते थे उसी के पीछे बने तालाब में रविवार को नहाने पहुंच गए।

एकाएक दोनों तालाब में डूबने लगे। तभी शिव गुप्ता की बहन ने उन्हें डूबता देखा तो दौड़कर घर गई और परिवार वालों को घटना से अवगत कराया। परिवार वाले आनन-फानन में मौके पर पहुंचे दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चे बाहर निकाले जा सके। उन्हें परिवारीजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सीओ अब्दुस सलाम ने बताया कि तालाब में नहाते समय डूबने से बच्चों की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

रिपोर्ट:चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours