पेयरिंग व्यवस्था के खिलाफ शिक्षकों में उबाल सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
सुलतानपुर । पेयरिंग के नाम पर स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया का विरोध तेज होता जा रहा हैं शिक्षकों और छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया हैं संगठन के राष्ट्रीय सचिव अर्जुन सिंह ने कहा कि पेयरिंग मर्जर की व्यवस्था को अगर सरकार ने वापस नहीं लिया तो यह आंदोलन प्रदेश ही नहीं देशव्यापी रूप लेगा उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द ही इस मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वासुराज गुरिकर से मुलाकात कर रणनीति बनाई जाएगी
अर्जुन सिंह ने कहा कि संगठन लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करेगा और किसी भी कीमत पर शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने यह बातें प्रयागराज जाते समय पयागीपुर में शिक्षक नेताओं द्वारा किए गए स्वागत व सम्मान समारोह में कहीं इस दौरान रणवीर सिंह, वैभव भटनागर,जितेंद्र त्रिपाठी,रितेश त्रिपाठी और डा.शरद सिंह प्रवक्ता,राजकीय इंटर कॉलेज समेत कई शिक्षक नेता मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours