पीड़ित पहुंचा पुलिस अधीक्षक की चौखट
थाने में नहीं हो रही सुनवाई,दबंगों की धमकी से खौफ में पीड़ित
उन्नाव। जिले की फतेहपुर 84 के झबरा के एक व्यक्ति का खेत की मेड काटने की बात पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने मार पीट कर जान से मार डालने की धमकी दे डाली ।जिससे पीड़ित परेशान होकर पुलिस थाने गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
झबरा निवासी रजत ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 5 दिसंबर को पड़ोस के रमेश पुत्र रामकुमार व हरिओम खेत की मेड काट रहे थे। जिस पर रजत ने आपत्ति की तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारा पीटा और जान से मार देने की धमकी दी।जिसकी शिकायत थाने पर शिकायत करी।
.जिस पर पुलिस द्वारा उपचार कराया गया लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया जिससे उक्त लोगों के हौसले बढ़े हुए है। कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।इसलिए मजबूरी में मुझे पुलिस अधीक्षक की चौखट पर आना पड़ा।कानूनी कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाय।
रिपोर्ट – विजय कुमार
+ There are no comments
Add yours