ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बस चालक सहित अन्य लोग गंभीर रूप से हुए घायल

0 min read

रुधौली थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित दसिया चौराहे सिर्फ 50 मीटर दूर स्थित सुनीता पेट्रोल पंप के पास खड़ी गन्ना लदी ट्राली की चपेट में आने से प्राइवेट बस टकरा गया। जिससे बस का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया उसमें बैठे कुछ सवारियों को भी गंभीर चोटे आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज विशुनपुरवा राम भवन प्रजापति ने मय टीम द्वारा आनन फानन पहुंचकर लोगों को एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूधौली भिजवाया और गाड़ी को बगल करवाकर कर रास्ता चालू करवाया।

स्थानीय लोगों से पूछने पर पता चला कि बस चालक जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली अंतर्गत के निवासी गुड्डू पुत्र अजहर हुसैन जो रोज की भांति वापस लखनऊ से लौट रहे थे तभी वहां पर खड़ी गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए।जिसमें बस ड्राइवर सहित अन्य छः लोग और भी घायल हो गए।


जब इस बारे में प्रभारी निरीक्षक से वार्ता की गई तो पता चला कि गन्ना लदी ट्राली पंचर हो गई थी जिससे गाड़ी वहीं खड़ा करना पड़ा और जैक लेन हेतु चौराहे पर गया हुआ था।ऐसे में पीछे से आ रही बस टकरा गई थी।

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours