बेटी की सकुशल वापसी
पति द्वारा ले जाई गई बच्ची को माता को सौंपा
चांदा ।। सुल्तानपुर
सुल्तानपुर जिले के थाना चांदा में एक महिला ने अपनी बेटी की सकुशल वापसी की सूचना दी है। निकी गुप्ता पत्नी मोहित कुमार ने बताया कि 8 अप्रैल 2025 शाम को उनके पति मोहित गुप्ता उनकी बच्ची कुकी निशा को खेलने के बहाने ले गए थे। जिस पर महिला द्वारा 9 अप्रैल को डायल 112 को सूचना दी गयी जिस पर कोइरीपुर चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा दीवान राम सिंह व कांस्टेबल सुमित कुमार द्वारा बच्ची को बरामद कर सुपुर्द काराया गया ।
मोहित गुप्ता सोनावां, थाना चांदा, सुल्तानपुर के निवासी हैं। निकी गुप्ता ग्राम बक्शा, जिला जौनपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने थाने में लिखित सूचना दी कि उनकी बेटी अब सकुशल उनके पास वापस आ गई है।
महिला ने अपने परिवार और गवाहों की मौजूदगी में यह सूचना दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें अपने पति मोहित कुमार से कोई शिकायत नहीं है। दोनों पक्षों की ओर से यह भी कहा गया कि उन्हें पुलिस से भी कोई शिकायत नहीं है।
इस मामले में राजेश कुमार, साबिवी देवी और अर्मीला देवी गवाह के रूप में मौजूद रहे। सभी संबंधित पक्षों ने अपने मोबाइल नंबर भी दर्ज कराए हैं।
रिपोर्ट. जिला. संवाददाता. अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours