योगी सरकार में गौ माताओं का हाल हुआ बत से बत्तर,योगी सरकार द्वारा बनाए गए गौशालाओ में गौ माता की स्तिथि है दैनीय,मृतक होने बाद कुत्ते का बन रही है निवाला
सुल्तानपुर-योगी सरकार जहा गौ रक्षा के लिए नए नए कानून सहित उनकी सुलभ सुविधाओं के सब जतन कर रही है,जहा उनके रहन सहन खान पान की तक व्यवस्था योगी सरकार दे रही है,आये दिन नए गौशालाओ का निर्माण बढ़ रहा है जिससे गौ माताओं के खान पान रहन सहन में कोई असुविधा न हो,जिसके गौशालाओ संचालकों को योगी निर्धारित मूल्य भी अदा करती है,लेकिन बावजूद इसके गौशालाओ में गौ माताओं की स्तिथि बत से बत्तर नजर आ रही है।
ताजा मामला है लंभुआ तहसील क्षेत्र में बने पर्सीपुर ग्राम सभा के गौशाला का।जहा एक गाय मृत हुई,मृतक गाय के शव को कुत्तों के हवाले कर दिया गया।जबकि योगी सरकार गौ रक्षा के लिए गौशालाओ में कई गौरक्षाओ को तैनात कर रखा है।बावजूद इसके गौ माताओं की ये हाल योगी सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।आखिर करोड़ो अरबो या उससे अधिक संख्या का बजट अगर गौरक्षाओ में योगी सरकार कर रही है तो इस तरह की बत्तर स्तिथी योगी सरकार बड़ा सवाल खड़ा करती है।आखिर इन लापरवाहों पर कार्यवाही कब होगी ये तो सरकार लेकिन कहती है सूत्रों की माने तो जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी सेटिंग गेटिंग के दम पर अपना लापरवाही का साम्राज्य स्थापित कर चुके है।सबसे सवाल यह कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद गौ प्रेमी है इसके बावजूद गौ माताओं के हाल हो कि आपको फोटो और वीडियो में दिख रहा है।ये अपने आप खुद एक बड़ा सवाल खड़ा करता है?
रिपोर्ट. जिला. संवाददाता. अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours