अंतर्जनपदीय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन।
मिर्जापुर मड़िहान मड़िहान तहसील क्षेत्र के करौंदा गांव के शिवाजी स्टेडियम में विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी 2 जनवरी को अंतर्जनपदी डयूज़ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में सुजीत पटेल अपना दल यस प्रदेश सचिव शिक्षक मंच का दोपहर में आगमन हुआ। मुख्य अतिथि का प्रतियोगिता के आयोजक राजेंद्र पटेल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने शिवाजी स्टेडियम में फिता काटकर 12 दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजगढ़ जैसे पिछड़े क्षेत्र में इस तरह से क्रिकेट मैच का आयोजन कराना बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस टूर्नामेंट में अन्य जनपदों से भी खिलाड़ी आते हैं जिससे हमारे क्षेत्र का नाम रोशन होता है।
मिर्जापुर के लोकप्रिय सांसद भवन अनुप्रिया पटेल जी द्वारा शिवाजी स्टेडियम में अपने निधि से धन उपलब्ध करा कर इसका जीर्णोद्धार कराया गया है। इस स्टेडियम के संस्थापक राजबली सिंह आज हमारे बीच में नहीं है उनके इस प्रयास से ही आज क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को खेलने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह उतना ही कम है। मैच में दोनों टीमों के कप्तान एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उद्घाटन मैच मिर्जापुर एवं सोनभद्र के बीच 20-20 ओवर का खेला गया। उद्घाटन समारोह में राजेश कुमार पटेल, अनिल सिंह , सिकंदर सिंह, विनय पटेल, अखिल सिंह, मिथिलेश सिंह, विनोद सेठ, राम प्रधान करौंदा, विजय सिंह सहित हजारों की संख्या में दर्शक बंधु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- जय प्रकाश मौर्या
+ There are no comments
Add yours