सीडीओ की अध्यक्षता में ‘‘नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाईमेट चेन्ज एण्ड ह्यूमन हेल्थ’’ डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स बैठक सम्पन्न
रायबरेली,
मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में ‘‘नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाईमेट चेन्ज एण्ड ह्यूमन हेल्थ’’ डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स व जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी चिकित्सालयों में अंतः रोगियों हेतु वार्डस में रूम हीटर, वार्मर, कंबल इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था दुरूस्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि दरवाजे, खिड़कियां इत्यादि की मरम्मत की आवश्यकता होने पर प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कराई जाए ताकि ठंडी हवा के संचरण को रोका जा सके। पूर्व में प्रचलित व्यवस्था के अनुसार तीमारदारों के विश्राम गृह, रैन बसेरों इत्यादि में रूम हीटर, वार्मर इत्यादि की व्यवस्था को भी दुरूस्त रखा जाए, और रैन बसेरों एवं विश्राम स्थलों में सभी प्रवासियों के पास शीतलहर व ठण्ड से बचने हेतु कंबल इत्यादि का उचित प्रबंध व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त चिकित्सालयों के प्रभारी की एक टीम गठित कर रात्रि में 08ः00 एवं 11ः00 बजे तथा प्रातः काल 7ः00 बजे रोस्टर बनाकर स्वयं तथा टीम के सदस्यों के द्वारा पूरे चिकित्सालय परिसर का दौरा करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ताकि शीतलहर के प्रभाव के कारण चिकित्सा परिसर में किसी रोगी अथवा तीमारदार को किसी प्रकार की हानि न हो। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय परिसर में स्थापित अथवा संचालित रैन बसेरों/आश्रय स्थलों का भी दौरा इस टीम के द्वारा किया जाए ताकि किसी व्यवस्था में कमी पाए जाने पर आवश्यक सुधारात्मक गतिविधि सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि समस्त चिकित्सालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था, रोगियों एवं तीमारदारों हेतु शुद्ध पेयजल की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कोल्डवेस से सम्बन्धित रोगों से जनमानस के बचाव हेतु प्रचार-प्रसार सामग्री का चिकित्सलयों के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन किया जाये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नवीन चन्द्रा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट असगर अली
+ There are no comments
Add yours