भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने मंडी निदेशक उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर नवीन मंडी अमहट में हो रहे व्यापारी उत्पीड़न की किया शिकायत
*
पूर्व व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल माननीय रविकांत गर्ग जी से भी किया शिकायत
दिए गए मांग पत्र में प्रदेश महामंत्री ने लिखा है कि
सादर अवगत कराना है कि नवीन मंडी स्थल अमहट सुल्तानपुर में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों तथा गाड़ी वालों से अवैध वसूली व भ्रष्टाचार की जांच करने के संबंध में।
महोदय
सुल्तानपुर मंडी परिषद के भ्रमण के दौरान कई व्यापारियों द्वारा यह अवगत कराया गया कि मंडी परिषद की कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा अवैधूली की जा रही है व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है इसके संबंध में
निम्नलिखित बिंदुओं का मांग पत्र आपकी सेवा में प्रेषित है इसकी जांच कराकर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई कर प्रार्थी को अवगत कराने का कष्ट करें। जिससे माननीय मुख्यमंत्री जी का भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रशासन का सपना पूरा हो सके
1 —मंडी परिषद में कार्यरत कर्मचारी हीरालाल यादव जो तृतीय श्रेणी में कार्यरत थे उनकी पदोन्नति हो चुकी है लगभग 15 से 20 वर्ष से सुल्तानपुर अमहट नवीन मंडी में ही कार्यरत है जिसके चलते उनके द्वारा व्यापारियों से तथा गाड़ियों से धन उगाही की चरम सीमा पर हो चुकी है जिनका तत्काल स्थानांतरण करते हुए इनकी चल अचल संपत्तियों की जांच करते हुए कार्यवाही करने की कृपा करें।
2—मंडी इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह लगभग 15 से 20 वर्षों से आहट नवीन मंडी में ही कार्यरत है और अवैधूली व भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर चुके हैं जिनके चल अचल संपत्ति तथा भ्रष्टाचार की जांच कराकर कार्यवाही करने की कृपा की जाए।
3 —मंडी सचिव रवींद्र वर्मा वर्तमान पद पूर्व में बंदी सहायक थे वह दोनों के उपरांत यहीं पर कार्यरत हैं और उनके द्वारा विधि विरुद्ध तरीके से व्यापारियों का उत्पीड़न कर आवेदन से लिख कराई जा रही है जो कर्मचारी अभय दोसी कर रहे हैं उनकी शिकायत करने पर उनके ऊपर कोई कार्यवाही मंडी सचिव द्वारा नहीं की जा रही है जिससे व्यापारी तथा गाड़ी वाले अति पीड़ित हैं और सरकार की छवि इन अधिकारी द्वारा खराब की जा रही है जिनकी चल अचल संपत्ति की जांच करते हुए इनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कर कार्यवाही की जाए इसके पहले इनका स्थानांतरण मंडी से करना अति आवश्यकहै।
4—मंडी समिति में कार्यरत मनोज भी जो लिपिक के पद पर कार्यरत हैं जिनका पदोन्नति हो चुकी है लेकिन वह यहीं पर कार्यरत रहते हुए व्यापारियों का दोहन व उत्पीड़न कर रहे हैं इनको तत्काल यहां से अन्यत्र हटाते हुए उनकी भी चल अचल संपत्ति की जांच कराई जाए जिससे मंडी के व्यापारियों को राहत मिल सके।
5—महोदय जनपद सुल्तानपुर नगर सहित अन्य बाजारों से भी व्यापारियों ने शिकायत किया है कि सुल्तानपुर नवीन मंडी के कर्मचारी व अधिकारी बाजारों में जाकर अपने को मंडी का सटल दल अधिकारी बताकर अवैधूली करते हैं और व्यापारियों का बहुत ही उत्पीड़न करते हैं इसकी भी जांच कर कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि हमारे मांग पत्र की दृष्टिगत शासनादेश का अनुपालन करते हुए अधिकारियों तथा कर्मचारियों का स्थानांतरण करते हुए उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार तथा उनके द्वारा भ्रष्टाचार से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति की जांच कर कर कार्यवाही करने की कृपा करें।
एक कर्मचारी मुकेश जो प्राइवेट है उसी के माध्यम से गाड़ियों से वसूली कराई जाती है या सरकारी संस्थानों में कार्य नहीं करेगा उसके बाद भी मुकेश से मंडी समिति के अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली कराई जा रही है।
+ There are no comments
Add yours