दो दशक से माफिया की कठपुतली बनकर काम कर रहा सिस्टम

Estimated read time 1 min read

फतेहपुर ख़ास खबर

प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाला गैंगस्टर पुलिस की पकड़ से दूर

– दो दशक से माफिया की कठपुतली बनकर काम कर रहा सिस्टम !
– गैंगस्टर की बाकरगंज स्थित अवैध इमारत आज तक नहीं गिरा पाया प्रशासन !
– बेनाम अवैध संपत्तियों की भी नही हुई जांच, अतीक से कम नहीं हैं गैंग की जड़े !

आए दिन अपराधियों से मुठभेड़ का दावा करने वाली पुलिस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने वाले माफिया को खोज पाने में नाकाम है। इससे पूर्व भी गैंगस्टर पर लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं मगर गैंगस्टर चुनाव के दौरान भी खुलेआम घूमता रहा। सपा के चुनाव जीतते ही मनबढ़ गैंगस्टर रजा पुत्र मोबीन ने सपा सांसद नरेश उत्तम के स्वागत मंच से पीएम मोदी का अपमान कर डाला। इस दौरान उसने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया। उसका कहना था कि वह सीना तानकर चलता है उसका कोई प्रशासन कुछ नहीं कर सकता। वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों व बीजेपी कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी के अपमान को लेकर रोष रहा।

– दशकों से 100 नंबर के फेर में उलझा है सिस्टम !

जनपद लगभग दो दशकों से 100 नम्बर गैंग के फेर में उलझा हुआ है। मामूली गुंडे से माफिया तक के सफर में गैंगस्टर को पुलिस की खासी मदद मिलती रही है। एक समय था कि कोतवाली में कोतवाल कोई भी बने एसी से लेकर उसके ऐशो आराम का सामान भाईजान के दरबार से ही जाता था

– अतीक और मुख्तार से कम नहीं हैं इस गैंग की जड़ें

इस 100 नम्बर गैंग में वैसे तो लगभग एक सैकड़ा लोग शामिल हैं मगर इनमें माफिया के करीबी लगभग दो दर्जन से अधिक करोड़पति मेम्बर हैं। आधा दर्जन तो ऐसे हैं जिनके पास करोड़ों की लक्जरी गाड़ियां, अवैध असलहे अरबों की संपत्तियां हैं। इस पूरे गैंग ने सत्ता के नेताओं और कुछ पत्रकारों को अपने अवैध कब्जों के ब्यवसाय में संरक्षण देने के लिए पार्टनर बना रखा है। यही वजह है कि दो दशकों से इस गैंग के मायाजाल को कोई नहीं तोड़ पाया था। यही स्थिति एक समय दशकों तक राज करने वाले मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की भी रही है मगर योगी सरकार ने अपराधियों को नेस्तनाबूद कर दिया

– क्या कहते हैं जिम्मेदार

डीएम एसपी से वार्ता हुई है रजा व उसके गैंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। नहीं तो पूरे मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।
मुखलाल पाल
जिलाध्यक्ष भाजपा

पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपी रजा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजेंद्र त्रिपाठी
थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours