पुलिस अधीक्षक का व्यापारियों ने किया स्वागत

1 min read

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर कुंवर अनुपम सिंह का व्यापारियों ने किया स्वागत तथा दिया सुझाव एवं मांग पत्र*
एस पी कुंवर अनुपम सिंह की कार्य शैली की प्रशंसा किए कन्नौज व अमरोहा के व्यापारी—रवीन्द्र त्रिपाठी
सबकी सुरक्षा के लिए हम तत्पर— पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में व्यापारियों ने* नवागंतुक पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर अनुपम सिंह जी का स्वागत किया।


स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह जी की कार्यशाली की प्रशंसा हमसे कन्नौज तथा अमरोहा के पदाधिकारी तथा व्यापारियों ने किया है कन्नौज की डकैती शतप्रतिशत माल बरामद हुआ था और मध्य प्रदेश से सारे के सारे अपराधी पुलिस अधीक्षक ने पकड़े थे। जिसकी हम प्रशंसा करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमारे जनपद में ऐसी कोई घटना ना हो लेकिन उसके बाद भी कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो पुलिस अधीक्षक हम व्यापारियों की रक्षा सुरक्षा करने में सक्षम है और सदैव तत्पर हैं।


प्रत्येक बाजार के अध्यक्षों ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया और उसके बाद व्यापारियों ने एक निवेदन मांग पत्र दिया जिसमें व्यापारियों ने लिखा है कि

महोदय
व्यापारिक समस्याओं को लेकर आपकी सेवा में ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है समस्याएं निम्नलिखित है !
1—बिरसिंहपुर बाजार अध्यक्ष जगन्नाथ कनौजिया के ऊपर गत दिनों हुए प्राण घातक हमले में वास्तविक अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई हो जिससे दुबारा इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो व्यापारियों में दहशत व्याप्त है तथा जगन्नाथ कनौजिया को गम्भीर चोटें आईं हैं अभी लखनऊ मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
इस घटना में कोई भी निर्दोष व्यक्ति जेल न जाने पाए इसका भी ध्यान रखा जाए।
2—श्रेया ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार के यहां हुई लाखों रुपए की चोरी जो 8 अगस्त 2024 में हुई थी एफ आई आर दर्ज है उसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ तत्काल खुलासा कराया जाए.
3—ठंड के सीजन में सूर्य की घटनाएं बढ़ जाती है इसलिए बाजारों में पुलिस गस्त बढ़ाई जाए।
4—जो व्यापारी शस्त्र लाइसेंस चाह रहे हैं उनकी पत्रावली पर पुलिस रिपोर्ट लगवाकर यथाशीघ्र जिलाधिकारी कार्यालय भिजवाने की कृपा की जाए।
5—प्रत्येक थानों में प्रत्येक माह व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना जाए और व्यापारी के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लिया जाए ऐसी व्यवस्था करने की कृपा करें. स्वागत व मांग पत्र देने वालों में
प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि जिला उपाध्यक्ष विनोद अग्रहरि, जय भारत मिश्र तहसील अध्यक्ष सदर राजेंद्र कसौधन नगर संरक्षक सत्यनारायण मोदनवाल शीतला अग्रहरि प्रदीप अग्रहरि सत्यम शुक्ला उदय प्रताप शुक्ला हीरा मोदनवाल विजय अग्रहरी अजय गुप्ता नरेंद्र अग्रहरि मुकेश अग्रहरि शिवपाल अग्रहरि रोहित अग्रहरि नीतीश कुमार अजय जायसवाल पवन कुमार मोदनवाल अजय सोनी गोकुल अग्रहरि मनीष अग्रहरि विक्रांत त्रिपाठी शाश्वत त्रिपाठी पूनम अग्रहरि कमलेश वर्मा विकासवती शिवम अग्रहरी गीता पांडे इमरान साबरी मोहम्मद शफीक सफर अंसारी सत्य प्रकाश मोदनवाल दिलीप कसौधन यादव विकास कुमार कृपा शंकर उर्फ सज्जन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट- अनुराग शर्मा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours