लखनऊ टू वाराणसी हाईवे दियरा पुल पर मृत अवस्था में ट्रक पर पड़ा है ट्रक चालक
वाराणसी से सुल्तानपुर हाईवे दियरा रोड पुल पर कैलाश मैरिज लान के समीप ट्रक पर ड्राइवर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।
यहां से गुजर रहे अन्य ट्रक चालक ने 112 नंबर को सूचना दी।। डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस कर रही जांच पड़ताल।
इस ट्रक पर कोई अन्य ड्राइवर के अलावा मौजूद भी नहीं है गाड़ी मालिक को सूचना 112 द्वारा दी गई वह ड्राइवर का नाम पता बताने में अपने आप को असमर्थ जाहिर कर रहे हैं कुछ देर बाद देने की सूचना है।।
अभी ट्रक ड्राइवर का नाम नहीं पता चल सका है
रिपोर्ट- अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours