यूपी प्रतापगढ़ कुंडा ग्राम सभा मौली
पीड़ित गजानन्द ने अपनी ज़मीन बचाने को लेकर कुंडा तहसील प्रशासन को दिया तहरीर
गजानन्द ने मौली ग्राम सभा छोटी चकिया के पास जमीन को बैनामा लिए था जिसमें राजस्व विभाग मौके पर जा कर पुलिस बल की उपस्थित में सीमांकन करके निशान वनवाकर कब्जा दिलवा था
परन्तु 10/12/2024 को दबंगई के साथ रात में महेश पुत्र राजकुमार मौर्य व राजकुमारी पत्नी स्व०राजकुमार मौर्य ने मेड़ तोड़ कर पिलर आदि गाड़ कर कब्जा कर लिया है।
जिसे राजस्व विभाग द्वारा मौके की स्थलीय जांच रिपोर्ट मंगवा कर दबंगो के उपर कार्यवाही करने की मांग किया है
रिपोर्टर राहुल यादव
+ There are no comments
Add yours