फतेहपुर
आज रात के करीब 1:30 धाता थाना क्षेत्र के सिहारी पट्टी गांव में चोरों ने चोरी को दिया अंजाम सिहारी पट्टी गांव के निवासी वीरेंद्र सिंह सन ऑफ छोटेलाल सिंह के घर में करीब 1:30 बजे रात को चार लोग घुसकर चोरी की जिसमें₹35000 नगद उसके साथ करीब 2 लाख के जेवरात 7 किलो देसी घी लेकर तीन या चार लोग फहर हो गए एक चोर अंदर रह गया जिसको वीरेंद्र सिंह ने पकड़ लिया चोर छोटा कर भागने की कोशिश कर रहा था पीछे से वीरेंद्र कुमार ने पकड़ा उनके पकड़ने पर चोर ने पीछे से धारदार हथियार से उनके नाक पर प्रहार कर दिया जिससे उनका आधा नाका कट कर जमीन पर गिर गया
उनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने वह ग्रामीण के लोगों ने ग्राम प्रधान को बुलाया ग्राम प्रधान जी आकर प्रशासन को फोन किया जिससे मौके पर पुलिस ए पहुंची और उसे चोर को पकड़ ले गई पूछताछ करने पर चोर ने तीन लोगों को कबूला है जो चोर पकड़ा गया है उसका गांव गोविंदपुर थाना धाता जिला फतेहपुर का निवासी था तथा जो तीन लोग भाग गए थे उनका ग्राम चकनारा थाना मंझनपुर जिला कौशांबी के रहने वाले हैं तथा अभी उससे पूछताछ हा जारी है
Infन्यूज़ रणविजय सिंह फतेहपुर
+ There are no comments
Add yours