चांदा पुलिस के द्वारा तीन अभियुक्त गिरफ्तार
चांदा ।।सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे वांछित वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के तहत चांदा पुलिस की सक्रियता से तीन अभियुक्त चांदा पुलिस के हाथ लग ही गए।
चांदा कस्बे के डाक बंगले के पास से पुलिस ने धर दबोचा जिसकी पहचान प्रतापगढ़ जिले आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के वासेपुर उमेश गौतम उर्फ़ कृष्णा पुत्र अच्छेलाल उम्र 31 एवं बलिकरन सरोज उर्फ बालि पुत्र बाबूलाल निवासी धनीपुर थाना कोतवाली नगर उम्र 45 वर्ष और छोटेलाल उर्फ राजन यादव पुत्र रामबरन यादव उम्र 45 वर्ष निवासी सफीपुर नरैनी थाना चांदा सुल्तानपुर के रूप में पहचान हुई। पुलिस के मुताविक वारण्टी के पास से एक देशी तमंचा व एक किलो से अधिक गांजा बरामद और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक नरसिंह यादव, उप निरीक्षक शिव जनम यादव, हेड कांस्टेबल मोहन यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार ,कांस्टेबल सचिन यादव
रिपोर्ट:चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours