अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत

0 min read

लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के नरहरपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत

बिहार के रहने वाले हैं दोनों मृतक लंभुआ में मजदूरी का करते हैं काम

सुल्तानपुर। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर के पास लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरहरपुर के पास सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे अज्ञात वाहन ने दो अधेड़ व्यक्तियों को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्रा अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू किया। शुरुआती जांच में मृतकों का पता नहीं चल पा रहा था बाद में उनके पास मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हो सकी। मृतक की पहचान गौरी शंकर मंडल पुत्र रामलाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम माङर टोला हरदिया विजयपुर जनपद गोपालगंज बिहार दूसरे मृतक की पहचान नंदलाल यादव पुत्र स्वर्गीय बांका यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सिंधारिया थाना कटिया जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों लंभुआ से कोइरीपुर तक रेलवे में पुल बनाने का कार्य व मजदूरी किया करते हैं जो नरहरपुर के समीप ही कहीं निवास बना कर रहते हैं। नरहरपुर के समीप किसी होटल पर खाना खाने जा रहे थे उसी दौरान या घटना हुई। पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है परिजन आ रहे हैं। पुलिस द्वारा शेष कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours