खीरों, रायबरेली– थाना क्षेत्र खीरों के अंतर्गत आने वाले दो अलग अलग मार्गों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बाइक सवार युवक और एक साइकिल सवार युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। खीरों पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पहली घटना में उन्नाव जिले के थाना क्षेत्र बिहार के गांव न्योती निवासी रामू पासवान (28) पुत्र मोहन पासवान सब्जी का व्यवसाय करता है। वह रविवार को सुबह सब्जी मंडी लालगंज सब्जी मंडी सब्जी खरीदने गया था। वह मंडी से सब्जी खरीदकर बाइक द्वारा घर वापस लौट रहा था। तभी सेमरी लालगंज मुख्य मार्ग पर स्थित गांव निहस्था के ओवरब्रिज के नीचे एचपी गैस एजेंसी के टेम्पो के अज्ञात चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्टर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर एंबुलेंस की सहायता से उसे सीएचसी लालगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक रामू पासवान की मां, पिता मोहन,पत्नी कंचन पासवान, बेटी मांसी, काव्या और बेटे रियांश सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
दूसरी घटना सेमरी सरेनी मार्ग पर स्थित गांव बीजेमऊ खपुरा के पास की है। जिसमें सरेनी क्षेत्र के गांव पूरेबघेलन मजरे पहुरी निवासी राम विलास (42) पुत्र स्व० प्यारेलाल शनिवार को देर शाम साइकिल द्वारा महरानीगंज बाजार से अपने घर जा रहा था। वह जैसे ही साइकिल लेकर सेमरी सरेनी मार्ग पर बीजेमऊ खपुरा गांव के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार युवक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्टर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक बालेन्दु गौतम ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बीजेमऊ खपुरा की दुर्घटना के आरोपी युवक की बाइक कब्जे में ले ली गई है। मृतकों के परिजनों से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours