जर्जर तार व खराब ट्रांसफर की वजह से लगभग दस दिनों से बिजली न मिलने से परेशान ग्राम सभा परसीपुर के आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय बेदूपारा का किया घेराव।
सुल्तानपुर, लम्भुआ!
जर्जर तार व खराब ट्रांसफर की वजह से लगभग दस दिनों से बिजली न मिलने से परेशान व आक्रोशित परसीपुर ग्रामीणों ने भारी संख्या में अधिशासी अभियंता कार्यालय बेदूपारा का घेराव किया।
कड़ी धूप और बेहाल कर देनी वाली गर्मी में बिजली से वंचित उपभोक्ताओं परेशान हैं। दस दिनों से पूरे परसीपुर में बिजली गुल है, बिजली न मिल पाने से हाहाकार मचा हुआ है। बिजली न मिलने की बड़ी वजह खराब तार और कम मानक के ट्रांसफार्मर हैं।दिन और रात बिजली न आने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है बिजली कटौती से लोगों में विद्युत निगम के खिलाफ भारी नाराजगी देखी जा रही है। विद्युत निगम ने गर्मियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दावे किए थे, लेकिन निगम के दावे हवा-हवाई हो गए। प्रचंड गर्मी के इन दिनों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक एकदम से लचर व परेशान हैं। न पंखे की हवा नसीब हो रही है न बल्वों की रोशनी।
रिपोर्ट. जिला संवाददाता. अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours