प्राथमिक विद्यालय शेरपुर कला में बारिश के कारण हुआ जल भराव

1 min read

ब्लॉक सफीपुर:

जहां 15 अगस्त को पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा ,तो वहीं दूसरी तरफ जमाल नगर एहतमाली पंचायत के ग्राम मनियारपुर में प्राथमिक विद्यालय शेरपुर कला में बारिश के कारण जल भराव हुआ पड़ा है,
विद्यालय परिसर में समय रहते मिट्टी का भराव होना था किंतु नहीं हुआ जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है ,
विद्यालय परिसर में आने वाले सभी विद्यार्थियों का शैक्षिक जीवन का बहुत ही बुरा हाल है

तो वहीं दूसरी तरफ ध्वजारोहण को लेकर भारी चिंता का विषय है,
ध्वजारोहण कैसे किया जाए प्रांगण में खड़े होनें की शुद्ध जगह नहीं बची है,
ध्वजारोहण में आने वाले ग्राम वासी कहां जाएंगे ग्राम वासी ध्वजारोहण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे यह चिंता का विषय है,

आखिर कौन हैं जिम्मेदार?
जिम्मेदार लोग हाथ पर हाथ धर कर बैठे हुए हैं ,
जबकि विद्यालय का पूर्ण रूप से मेंटिनेशन भी नहीं हुआ है ,
तो वहीं दूसरी तरफ पंचायत भवन में सफाई होना चाहिए था उसका भी मरम्मत का कार्य पूर्ण रूप से नहीं है ,
जिम्मेदार लोगों से अनुरोध है कि अपनी जिम्मेदारी को समझें आखिर कब तक ग्रामीण विद्यार्थीयों का जीवन कष्टदाई रहेगा ,
ग्रामीण इलाकों में विकास व मनरेगा का कार्य जीरो दिखाई पड़ रहा है ना के समान कार्य हुआ है जबकि ब्लॉक स्तर पर कुबेर का खजाना भरा पड़ा है
किंतु ग्रामीण इलाकों में नहीं पहुंच पा रहा कार्य ,
ग्रामीण इलाकों की जिम्मेदार अधिकारियों को जांच करनी चाहिए ,
ग्रामीणों का जन जीवन अस्त-व्यस्त है हर क्षेत्र में बहुत बुरे हाल हैं कहीं नाली तो कहीं खड़ंजे सब कीचड़ और जल से भरे पड़े हैं ,हर जगह समस्या बनी हुई है समय रहते कोई भी मरम्मत का कार्य नहीं किया जाता और यदि कोई इसका विरोध करे ,
सही जानकारी किसी अधिकारी को दे ,


तो वह दे भी तो कैसे?

क्योंकि लगभग हर विभाग में सबकी कहीं ना कहीं मिली भगत होती है,
ग्रामीण स्तर पर होने वाले कार्यों में खुलेआम कहा जाता है कि जिसको जहां जो कार्रवाई करनी हो कर सकता है हमारे बजट में जितना आया है हम उतना ही खर्च करेंगे ऐसा कई बार सुनने को आया है

रिपोर्ट- उमाशंकर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours