बरेली में फर्जी पुलिसवाला बनकर ठगी करने वाले शातिर राजन वर्मा ने कन्नौज की महिला दरोगा को भी शादी के नाम पर प्रेमजाल में फंसाकर धोखा दिया था। वह पहले खुद बेहिसाब रुपया महिला पुलिसकर्मियों पर खर्च करता था। भरोसा जीतने के बाद वह उनसे ठगी करता।
राजन ने 12 महिला पुलिसकर्मियों से संबंध व ठगी की बात कबूली है। पुलिस के मुताबिक ठगी की रकम तीन करोड़ के आसपास है। इसमें पुलिसकर्मियों के वेतन, फंड के अलावा निजी संपत्ति और उनके नाम पर लिया गया ऋण शामिल है।
राजन पर फिलहाल पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि उसकी शिकार कई और महिला कांस्टेबल सामने आ सकती हैं। जांच में पता लगा है कि राज बहुत हाई प्रोफाइल तरीके से रहता था और खुद को अफसरों का खास बताता था।
महंगी गाड़ियों से घूमना और बड़े होटलों में ठहरना उसका शौक है। इसी वजह से हाल ही में भर्ती होने वाली महिला सिपाही उसके प्रभाव में आ जाती थीं। कन्नौज की महिला दरोगा को भी राजन ने प्रेमजाल में फंसा लिया था। हालांकि वह जल्दी ही राजन को समझ गई और दूरी बना ली।
फाइनेंसर के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
राजन महिला पुलिसकर्मियों के नाम से आसानी से ऋण ले लेता था। बताते हैं कि लखनऊ के एक फाइनेंसर से राजन की यारी थी और इसी वजह से ऋण लेने वाला मौजूद न भी होने पर उसे रकम मिल जाती थी। अब पुलिस फाइनेंसर का भी पता लगा रही है।
+ There are no comments
Add yours