छत से गिरकर श्रमिक की मौत
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी निवासी एक युवक की मंगलवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ में छत से गिरकर मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार की शाम शव गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के परिजनों ने बताया शिवपुरी निवासी ओम सिंह (24) पुत्र नन्द किशोर कुशवाहा उर्फ गांधी लखनऊ में एक निजी केमिकल कंपनी में श्रमिक के रूप में कार्य करता था। रोज की तरह मंगलवार की शाम को कंपनी से वापस लौट कर अपने साथियों के साथ खाना खाकर मकान की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में सो गया। सुबह साथियों ने उसका शव दूसरी मंजिल पर बने कमरे की छत पर रक्तरंजित देखा। शव देखते ही साथियों में हड़कंप मच गया। साथियों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को सुबह ही परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए। शाम को शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। इस घटना से मृतक की मां राजेश्वरी, पिता नन्द किशोर कुशवाहा उर्फ गांधी, बड़े भाई जय सिंह सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours