रायबरेली में रामदुलारी तालुकेदारिया इण्टर कॉलेज में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

Estimated read time 0 min read

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा रायबरेली द्वारा श्री मती रामदुलारी तालुकेदारिया इण्टर कॉलेज में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.सतीश पटेल पी.एच.सी सेहंगो,दीपक कुमार चौधरी ग्राम प्रधान सेहंगो,ग्राम प्रधान धनंजय सिंह के रूप में उपस्थित रहे

बछरावां,रायबरेली अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा सेहंगो इण्टर कॉलेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया जिसमें फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी,तालुकेदारिया इण्टर कॉलेज सेहंगो के प्रिंसिपल व कॉलेज के सभी अध्यापक,अध्यापिकाओ ने इस विश्व फार्मासिस्ट दिवस समारोह में उपस्थिति होकर इस दिवस को बहुत ही अच्छे ढंग से मनाया जिसमें रायबरेली फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने सभी को फार्मासिस्ट दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी फार्मासिस्ट को एक मजबूत समाज बनाने में सही स्वास्थ्य सेवाए अहम भूमिका निभाती हैं तथा एक फार्मासिस्ट समाज में कई जरूरी कार्य करता है जिसमे मरीजों को सही सलाह और सही इलाज कराना और और उनके लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल होता है।फार्मासिस्ट के इसी योगदान के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल २५ सितंबर को वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है।इस दिन प्रत्येक व्यक्ति को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा जानकारी दी जाती है।

फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने स्कूल के स्टॉप और बच्चों को दवाइयों की जानकारी दी तथा शुगर,बीपी,बुखार,पल्स कैसे बढ़ता है आदि की जानकारी दी और कुछ मेडिकल यंत्रों द्वारा चेक करके उसका तरीका और कितना शुगर, कितना बीपी,कितना बुखार होना चाहिए ये भी बताया।अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने व पी.एच.सी सेहंगो के डॉ.सतीश पटेल ने तालुकेदारिया इण्टर कॉलेज के बच्चों को फार्मासिस्ट क्या होता है फार्मासिस्ट का काम क्या होता है,और आप फार्मासिस्ट करके क्या कर सकते हैं,डॉक्टर और फार्मासिस्ट का कैसा संबंध है अनेक बातें इस फार्मासिस्ट दिवस पर बच्चों को बताई।तालुकेदारिया इण्टर कॉलेज सेहंगो में इण्टर कॉलेज के सभी बच्चों ने रायबरेली एसोसिएशन के
पदाधिकारियों से फार्मासिस्ट के बारे में कई सवाल किया जिसको पदाधिकारियों ने बाखूबी तरीके से बच्चों को बताया जिससे बच्चों में फार्मासिस्ट को लेकर खूब दिलचस्पी दिखाई और बच्चों ने अपने मन में यह सवाल भी पैदा कर दिया कि इण्टर पास करने के बाद हम लोग भी एक फार्मासिस्ट बनेंगे लोगों को जागरुक करेंगे सही सलाह मरीज को देंगे जिससे मरीज को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।इस विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर रायबारेली फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी में जिला प्रभारी सरताज,जिलाध्यक्ष हिमांशू वर्मा, जिला महासचिव,अजय प्रताप,सदस्य फार्मासिस्ट वैभव पटेल,स्पीकर एंड हाष्ट सुधीर कुमार,संगठन मंत्री मो.सुहैल एवं तालुकेदारिया इण्टर कॉलेज सेहंगो की प्रधानाचार्य श्रीमती आशा देवी,सुमन बाल चौधरी,
शिवशंकर,सुधीर कुमार,सुरेंद्र सिंह,विजय सिंह,जयराम वर्मा,रोहित पटेल,ह्रदय प्रकाश,सेहंगो ग्राम प्रधान,दीपक कुमार चौधरी,डॉक्टर सतीश पटेल,पी.एच.सी सेहंगो आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट असगर अली बछरावां रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours