बुजुर्ग को बंधक बनाकर लाखों की लूट को दिया अंजाम

1 min read

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुजुर्ग और उनकी नवासी के हाथ पैर बांध कर लूट की घटना सामने आई है. दरअसल पूरा मामला लखनऊ के दुबग्गा के जेटा का बताया जा रहा है. जहां तीन बदमाश सरेआम घर में घुसते हैं और बुजुर्ग मोती लाल और उनकी नवासी के हाथ पैर बांधकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं. दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट के बाद अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि पुलिस इस मामले में आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है.

DSP West Chiranjeev Nath Sinha

बदमाशों ने लाखों की लूट को दिया अंजाम

दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक वहां अंधेरा था और 3 लोग थे. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ये पूरा मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र के जेटा का है. लुटेरों ने 3 लाख 80 हजार नकदी और सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया. घटना के बाद बुजुर्ग की नवासी ने बताया कि 5 लोग थे, लेकिन पुलिस के मुताबिक वहां अंधेरा था और 3 लोग थे. नवासी ने बताया कि लुटेरों ने नाना के हाथ पैर और मुंह बांध दिया था.
नवासी ने बताया कि नाना के हाथ पैर बांध दिए थे और मेरे भी हाथ बांध दिए थे. बड़ी मुश्किल से मैंने अपने हाथ खोले और उसके बाद नाना के हाथ खोले. नाना ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बुजुर्ग मोती लाल की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस का कहना है 3 टीमों को लगा दिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours