रिश्वतखोरी में दो इंजीनियर व दरोगा सहित पांच के खिलाफ एफआईआर से हड़कंप, कनेक्शन देने में हुआ था खेल
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में रिश्वतखोरी के मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। विजिलेंस और कारपोरेशन के अफसरों के बीच बैठक होगी।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में रिश्वतखोरी के आरोप में दो इंजीनियर और दो दरोगा समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पावर कारपोरेशन में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस टीम को चेतावनी दी गई है
पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल पूरे मामले को लेकर विजिलेंस और कारपोरेशन के अफसरों के साथ दोपहर बाद बैठक करेंगे जिसमें इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी।
कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि विजिलेंस टीम की संलिप्तता से पूरे विभाग की छवि खराब हुई है। ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
मालूम हो कि आगरा में एक ग्राहक को कनेक्शन देने के मामले में रिश्वत मांगी गई थी। दक्षिणांचल के निदेशक ने खुद अपनी ही टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
+ There are no comments
Add yours